जयनगर. जन वितरण प्रणाली के डीलरों को 11 माह से भुगतान नहीं हुआ है. ऐसे में उनकी चिंता बढ़ती जा रही है. फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के प्रखंड अध्यक्ष कौशर खान ने बताया कि जो 80 प्रतिशत आबादी को भोजन कराता है, उसके परिवार में भूखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. एनएफस की राशि उन्हें नहीं दी गयी है. 13 माह से ग्रीन कार्ड और नमक का पैसा नहीं मिला है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इन्हें सही समय पर पैसे की भुगतान नहीं किया गया, तो एक सितंबर से सभी डीलर हड़ताल पर चले जायेंगे. एसोसिएशन के सचिव लक्ष्मण राणा ने कहा कि आज सभी डीलरों की स्थिति दयनीय हो गयी है. इन्हें अपने हक का पैसा नहीं मिल रहा है. दिलीप कुमार सिन्हा, मुस्लिम अंसारी, शमशेर खान, परमेश्वर दास, रामसहाय यादव, शबनम खातून, रामलखन गुप्ता, ज्ञानचंद राणा सहित अन्य ने राशि भुगतान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

