15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरकच्चो पहुंचे डीडीसी, विकास कार्यों की समीक्षा की

डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास के कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया़

मरकच्चो. डीडीसी ऋतुराज ने शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड के पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ बैठक की़ बैठक में प्रखंड में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, 15वीं वित्त योजना, मनरेगा, आम बाग़वानी, कूप निर्माण, अबुआ आवास समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की पंचायतवार समीक्षा हुई़ डीडीसी ने प्रधानमंत्री आवास के कार्य में तेज़ी लाने का निर्देश दिया़ उन्होंने वैसे लाभुक, जो खाता में राशि जाने के बाद भी आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं किये हैं, वैसे लाभुकों का ख़ाता फ्रीज़ करने का निर्देश दिया़ समीक्षा बैठक के बाद डीडीसी दशारो पंचायत सचिवालय पहुंचे और वहां के रिकार्ड की जांच की. साथ ही मुखिया को पंचायत भवन की साफ-सफाई कराने समेत कई अन्य निर्देश दिये. डीडीसी ने यहां बन रहे नये पंचायत भवन के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया़ इसके पूर्व डीडीसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो पहुंचे और निरीक्षण किया़ उन्होंने उपस्थिति पंजी, ओपीडी पंजी, लैब, आयुष्मान वार्ड तथा मुख्यमंत्री रख रखाव योजना से संबंधित पत्रों की जांच की. उन्होंने सभी पंजियों को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया़ मौके पर बीडीओ हुलास महतो, डॉ गौरव कुमार, एई चितरंजन कुमार, अंकित कुमार सिंह, नदीम खान आदि मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel