10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव प्रक्रिया में हुई है असुविधा तो दें जानकारी : डीसी

निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मेघा भारद्वाज ने शुक्रवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष, प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

कोडरमा. निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत संचालित की जा रही विभिन्न गतिविधियों के सफल संचालन के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी मेघा भारद्वाज ने शुक्रवार को सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के जिलाध्यक्ष, प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. मौके पर डीसी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 30 अप्रैल 2025 तक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं अधोहस्ताक्षरी के स्तर पर किसी भी अनसुलझे मुद्दे के लिए सुझाव आमंत्रित किया जा रहा है़ इसके लिए अधोहस्ताक्षरी के स्तर पर तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के स्तर पर स्थापित कानून के अनुसार चुनावी प्रक्रियाओं को और मजबूत करने के लिए पारस्परिक रूप से सुविधाजनक समय पर आपके साथ नियमित बैठक कर विचार-विमर्श किया जायेगा. प्राप्त सुझाव को मौजूद कानूनी ढ़ाचों के अनुसार हल किया जायेगा़ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक विकेंद्रीकृत मजबूत और पारदर्शी कानूनी ढांचा स्थापित किया गया है़ लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग जिला प्रशासन को मिला है़ गत आम चुनावों के दौरान जिला प्रशासन द्वारा नियमानुसार सभी प्रत्याशियों व राजनीतिक दलों को समान रूप से सभी कार्यों में अपेक्षित सुलभता मुहैया करायी गयी है, बावजूद यदि किसी प्रक्रिया में कोई असुविधा का सामना करना पड़ा हो, तो जिला प्रशासन को सूचित करें, ताकि भविष्य में इस विषय पर विशेष सावधानी बरती जा सके़ डीसी ने बताया कि वर्तमान में मतदाता सूची में छूटे हुए योग्य नागरिकों का नाम जोड़ने, मतदाताओं के नाम एवं अन्य विवरणी में अपेक्षित सुधार करने एवं मृत/अनुपस्थित आदि मतदाताओं के नाम नियमानुसार विलोपित करने की कार्रवाई की जा रही है़ इस कार्य में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है, ताकि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची में निबंधित होने से वंचित नहीं रहे़ जानकारी दी गई कि डाकघर के माध्यम से मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया जाएगा़ मतदाता पहचान पत्र प्राप्त नहीं होने पर 1950 टॉल फ्री दूरभाष नंबर पर संपर्क किया जा सकता है़ बैठक में डीसी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी बीएलओ व सुपरवाइजर द्वारा फैमिली यूनिट के लिए घर-घर सत्यापन करवाएं. बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रिंस गोडविन कुजूर व विभिन्न राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्ष व प्रतिनिधि मौजूद थे़

डीसी ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण

इधर, डीसी मेघा भारद्वाज ने इवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया़ डीसी ने इवीएम संग्रहित सील कमरे का भी जायजा लिया़ उन्होंने कमरों, परिसर, सीसीटीवी कैमरा आदि की वस्तु स्थिति की जानकारी ली़ उन्होंने वेयर हाउस में सुरक्षा तंत्र सहित परिसर की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी बिंदुओं का निरीक्षण करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel