जयनगर. श्रीश्री 108 शारदीय दुर्गा पूजा समिति व नवयुवक सेवा समिति गोहाल की ओर से दुर्गा पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम दुगोला का आयोजन किया गया. उदघाटन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने किया. उन्होंने कहा गांव में राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बना. जनता का सहयोग मिला, तो प्रखंड में डिग्री काॅलेज बनेगा. इस दौरान उन्होंने गैडा, सरमाटांड़, जयनगर, हिरोडीह, डंडाडीह, नावाडीह, तेतरौन, परसाबाद आदि का दौरा किया. मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, राजकुमार नायक सहित कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

