जयनगर. प्रखंड के ग्राम सरमाटांड़ चौक पर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम दुगोला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन जिप सदस्य वासुदेव यादव ने फीता काटकर किया. इस दौरान कलाकारोंं ने पूरी रात एक से बढ़कर एक भक्ति गीत व नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झुमाया. कलाकारों के दोनों टीमों के बीच पूरी रात संगीत का मुकाबला चलता रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव ने कहा कि दुगोला एक सांस्कृतिक धरोहर है. इसे बचाये रखना जरूरी है. कार्यक्रम में जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष चंद्र यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि देवनारायण यादव, प्रमुख प्रतिनिधि सह मुखिया राजकुमार यादव, गणपत यादव, अशोक यादव, प्रखंड झामुमो अध्यक्ष अशोक सिंह, सकलदेव यादव, मंटू पंडित, राजू दास, दिलीप पासवान, दशरथ राणा, रामस्वरूप यादव, महेश यादव, संपत राणा आदि मौजूद थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष पंकज यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र दास, सचिव डॉ रामकृष्ण यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश यादव, सत्यम पंडित, रामचंद्र यादव, मनोज यादव, संजु रविदास, रवि यादव, महेश यादव, विजय यादव आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

