10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चालान फर्जीवाड़ा को लेकर क्रशर सील, एक ट्रक जब्त

अनुमंडल अधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी व खनन इंस्पेक्टर आदर्श कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पचगांवा मोड़ के समीप बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे 18 चक्का हाइवा को जब्त किया़

मरकच्चो. अनुमंडल अधिकारी रिया सिंह के नेतृत्व में जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी व खनन इंस्पेक्टर आदर्श कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित पचगांवा मोड़ के समीप बिना चालान के स्टोन चिप्स लदे 18 चक्का हाइवा को जब्त किया़ उक्त हाइवा सिंहपुर क्रशर मंडी से स्टोन चिप्स लेकर कोडरमा होते हुए बिहार की ओर जा रहा था़ इसी क्रम में पचगांवा मोड़ के समीप पहले से मौजूद पदाधिकारियों ने हाइवा को रोक कर चालक से परिवहन से संबंधित चालान की मांग की. चालक द्वारा परिवहन से संबंधित किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर हाइवा को जब्त कर अग्रेषित कार्रवाई के लिए नवलशाही थाना परिसर में सुरक्षित रखा गया़ वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश का चालान काटकर फर्जीवाड़ा करने के मामले में गुरुवार देर शाम सिंहपुर क्रशर मंडी में संचालित मां संतोषी क्रशर यूनिट को सील कर दिया गया़ ज्ञात हो कि कुछ वाहन मालिकों द्वारा एक ही चालान पर पटना-बिहार कई चक्कर लगाने को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जैसे शहर को गंतव्य स्थान का चालान कटा कर सरकारी राजस्व का चूना लगाया जा रहा है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel