22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जयनगर के पूजा पंडालों में दर्शनार्थियों की उमड़ी भीड़

शारदीय नवरात्र पर पूजा पंडालों का पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी.

जयनगर. शारदीय नवरात्र पर पूजा पंडालों का पट खुलते ही माता के दर्शन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी. महाष्टमी की पूजा में मंदिरों के अलावा पूजा पंडालों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति केटीपीएस में विद्याधर पांडेय ने महाष्टमी की पूजा अर्चना करायी. पुजारी के रूप में रामचंद्र यादव, सहयोगी संजय यादव आदि थे. यहां श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद वितरण किया गया. पूजोत्सव को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष अरुण यादव, संरक्षक सुरेश यादव, युवा नेता उमेश यादव, उपाध्यक्ष सुनील यादव, कोषाध्यक्ष राजू कुमार यादव, अजय शर्मा, सदस्य सुभाष यादव, बुलाकी यादव, ललित शर्मा, सिंटू कुमार दास, गणेश साव, अरुण यादव, मदन यादव, मुन्ना यादव, दिलीप आदि लगे हैं. वहीं सरमाटांड़ में सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने पंडाल का निरीक्षण किया. समिति को कई दिशा-निर्देश दिये. यहां पूजा को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष पंकज यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र दास, सचिव डॉ रामकृष्ण यादव, कोषाध्यक्ष सुरेश यादव, मंटू पंडित, रामचंद्र यादव, दिलीप पासवान, संपत राणा, सत्यम पंडित, मनोज यादव, दशरथ राणा, संजू रविदास, रवि यादव, महेश यादव, विजय यादव आदि लगे हैं. इधर, डीवीसी ऑफिसर कॉलोनी में आयोजित दुर्गा पूजा में वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान मनोज कुमार ठाकुर, डीजीएम एचआर सुखमय नायक, अनुपम तिवारी, नवीन कुमार सहित समस्त डीवीसी कर्मियों ने पूजा-अर्चना की. परसाबाद, गोहाल, जयनगर, हीरोडीह, सिमराटांड़ सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में माता का प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. पुलिस प्रशासन मुस्तैद: पूजा शांति और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सायरन लगे वाहनों से इलाके की निगरानी हो रही है. थाना क्षेत्र के हिरोडीह, जयनगर, पिपचो बाजार, बाघमारा, तेतरौन चौक, परसाबाद बाजार में होनेवाले दुर्गा पूजा के विसर्जन मार्गों को ड्रोन से सैनिटाइज किया गया है. थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह ने बताया कि पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने का प्रयास हो रहा है. इधर, डीएसपी रतिभान सिंह, बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, पूजा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र भाई मोदी, मुखिया सह प्रमुख प्रतिनिधि राजकुमार यादव, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश यादव, मनोहर यादव, युवा नेता उमेश यादव, दीपक कश्यप आदि लगे हैं. बारिश ने डाला खलल: पूजा के दौरान बारिश ने खलल डाला है. मौसम के मिजाज को देखते हुए पूजा समितियों, मेला के दुकानदारों की चिंता बढ़ गयी है. कई ऐसे दुकानदार हैं, जिन्होंने किसी तरह से पूंजी जुगाड़ कर मेला में दुकानें लगायी है. दुकानदारों के अनुसार बारिश हुई, तो उन्हें नुकसान उठाना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel