जयनगर. परसाबाद में शनिवार की देर रात मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में सैकड़ों श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और डीजे की धून पर नृत्य करते हुए शामिल हुए. जुलूस परसाबाद, लपसियाडीह और परसाबाद बाजार होते हुए रेलवे स्टेशन के समीप स्थित तालाब तक पहुंचा, जहां मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. विसर्जन से पूर्व परसाबाद सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से भंडारा का आयोजन किया गया. वहीं महिलाओं ने सिंदूर खेल के माध्यम से एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर मां दुर्गा से अखंड सौभाग्य की कामना की. मौके पर पूजा समिति अध्यक्ष दीपक कश्यप, पंकज सिंह, चंदन वर्णवाल, मुन्ना चौधरी, शशिकांत चौधरी, सुनील सिंह, पप्पू सिंह, बिपुल सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

