डोमचांच. कांग्रेस गो सेवा आयोग के अध्यक्ष सह जिला प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद के निर्देश पर कांग्रेस संगठन सृजन 2025 के तहत डोमचांच के विभिन्न पंचायतों में प्रखंड पर्यवेक्षक एवं सह पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये. इसमें पर्यवेक्षक चंद्रभूषण साव, सह-पर्यवेक्षक गालिब मंसूर अली एवं अरुण यादव का नाम शामिल है. कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सह डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा पंचायतों में संयोजक एवं सह संयोजकों की नियुक्ति की गयी है. इसकी सूची जल्द जिला प्रभारी को सौंपी जायेगी. पंचायत से संयोजक और सह संयोजक की जिम्मेवारी मिली है, उसमें बगड़ो पंचायत के संयोजक रफीक अंसारी, बगरीडीह पंचायत के संयोजक गालिब मंसूर अली, ढाब पंचायत के संयोजक सरोज मेहता, बंगाखलार पंचायत के सह संयोजक मन्ना राम, पारहो एवं जानपुर, ढोढाकोला पंचायत के सह संयोजक सतेंद्र साव, फुलवरिया, धरगांव, पुरनाडीह पंचायत के संयोजक गणेश पांडेय, जबकि सह-संयोजक विकास कुमार, खरखार एवं बच्छेडीह पंचायत के संयोजक आदर्श कुमार पंकज एवं सह-संयोजक आशीष मेहता, मसमोहना, कुंडी धनवार पंचायत के संयोजक गोपाल सिंह, वासुदेव यादव, दिनेश्वर सिंह जबकि प्रखंड सह संयोजक अरुण यादव को बनाया गया. जिला उपाध्यक्ष सह डोमचांच प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रखंड पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक एवं पंचायत संयोजक और सह संयोजक सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

