24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरियाडीह पहुंचे कांग्रेस नेता, पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरियाडीह निवासी कपिल तुरी की मंडल कारा में इलाज के दौरान मौत होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है़

4कोडपी17 मृतक के आवास पर ईश्वर आनंद व अन्य. ———————– पुलिस की कथित पिटाई से कपित तुरी की स्थिति गंभीर होने का आरोप मौत मामले की निष्पक्ष जांच की मांग —————————– प्रतिनिधि कोडरमा. ढाब थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरियाडीह निवासी कपिल तुरी की मंडल कारा में इलाज के दौरान मौत होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है़ मामले में पुलिस के द्वारा कथित तौर पर कपिल की पिटाई करने व बाद में जेल भेजने से स्थिति गंभीर होने का आरोप सामने आया है़ गत दिन कपिल की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने एसपी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया था़ वहीं बुधवार को इस मामले को लेकर नेताओं का प्रतिनिधिमंडल ढाब पंचायत के गोरियाडीह पहुंचा. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ईश्वर आनंद के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने घटना की निंदा करते हुए पीड़ित परिवार को सांत्वना दी़ प्रतिनिधिमंडल में ईश्वर आनंद के अलावा कांग्रेस नेता प्रकाश रजक, सीपीएम नेता रमेश प्रजापति, महेंद्र तुरी, राजू तुरी, असगर अली आदि शामिल थे़ सभी मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल हुए और दो मिनट का मौन रखकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. ईश्वर आनंद ने स्व. तुरी की पत्नी को आर्थिक सहायता भी दी. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि ढाब पुलिस और पत्थर माफियाओं की मिली भगत के कारण कपिल तुरी को झूठा मुकदमा में फंसाकर जेल भेजा गया था. गिरफ्तारी के समय पुलिस ने उसके साथ मारपीट की थी जिससे वह गंभीर हो गया था. कपिल अपने पीछे दो पुत्र व एक पुत्री छोड गया है. नेताओं ने कहा कि उपायुक्त ऋतुराज व पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह से मुलाकात कर इस पीडित परिवार को न्याय दिलाने का काम किया जाएगा. मामले की एसआईटी जांच की मांग की जायेगी. वार्ड सदस्य विमला देवी ने नेताओं को बताया कि हम ग्रामीणों की सुधी लेना वाला कोई नहीं है. अंतिम संस्कार व शोक सभा में उमेश सिंह, कृष्णा सिंह, सुरेंद्र सिंह, गणेश सिंह, भोला तुरी, भोला सिंह, जागी तुरी, सोमवार सिंह, महादेव तुरी, चरकू कुमार, राहुल कुमार, सनी कुमार, टार्जन कुमार, देव तुरी, मदन तुरी, विमला देवी, वार्ड सदस्य सुलेखा देवी, सरिता देवी, लीलावती देवी, काजल देवी, यशोदा देवी, ललिता देवी, इंदिरा देवी, धनेश्वरी देवी, शनिचरी देवी, पार्वती देवी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel