23.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता सफलता की कुंजी: डीसी

शिक्षा विभाग की ओर से सम्मान समारोह सह करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया.

कोडरमा बाजार.जिला मुख्यालय स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार को शिक्षा विभाग की ओर से सम्मान समारोह सह करियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया. समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त ऋतुराज और विशिष्ट अतिथि जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने किया. कार्यक्रम के दौरान वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्र-छात्राओं और संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों के अलावा जेइइ मेंस और जेइइ एडवांस प्रतियोगी परीक्षा में सरकारी स्कूलों के सफल छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जेइइ एडवांस और जेइइ मेंस के सफल प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी. कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने कहा कि आप लोगों ने कठिन परिश्रम कर जो सफलता हासिल की है, वह काबिले तारीफ है. आपकी सफलता से माता-पिता और विद्यालय को सम्मान मिला है. साथ ही कोडरमा जिला के लिए यह स्वर्णिम अध्याय है. इसे बरकरार रखते हुए बढ़ें. उन्होंने कहा कि यह हमेशा याद रखें कि सफलता की कुंजी आपकी मेहनत, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति आपकी प्रतिबद्धता है़ उन्होंने कहा कि अपनी कार्य क्षमता को पहचानें और योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें. सफलता जरूर मिलेगी. विगत तीन-चार वर्षों में कोडरमा ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर प्रगति की है. इसमें बड़ा योगदान शासन प्रशासन से जुड़े लोगों और शिक्षकों का कठिन परिश्रम का है. जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि मैट्रिक इंटर परीक्षा में कोडरमा जिला का रिजल्ट पूरे राज्य में प्रशंसनीय रहा है.शिक्षा का अच्छा वातावरण ही विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है़ मौके पर डीइओ अविनाश राम, डीएसई अजय कुमार, डीएसडब्ल्यूओ कनक तिर्की व जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक आदि मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान छात्र छात्राओं को विशेषज्ञों के द्वारा मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सेवा समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों में कैरियर बनाने की दिशा में विस्तृत जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel