कोडरमा. एसोसिएशन ऑफ वॉलेंटरी एक्शन की ओर से संचालित विभिन्न सुरक्षित बाल ग्रामों की बच्चियों एवं किशोरियों ने जिले के 300 से ज्यादा गांवों में इस बार अनोखे तरीके से रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. बच्चियों ने उपायुक्त ऋतुराज, एसपी अनुदीप सिंह, उप-विकास आयुक्त रवि जैन, डालसा सचिव गौतम कुमार, एसडीओ रिया सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की, बीडीओ, शिक्षक, पुलिस जवान व पंचायत जनप्रतिनिधियों से सहित सैंकड़ों लोगों को राखी बांधी. उपायुक्त ऋतुराज ने इस पहल की सराहना की. आश्वासन दिया कि जिले को बाल-विवाह मुक्त बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कहा कि जब भी किसी तरह की समस्या हो, बच्चे निडर होकर अपनी बातें बतायें. पुलिस आपकी मदद करेगी. डगरनवा की मुखिया शोभा देवी ने बच्चों की इस पहल की सराहना की. संस्था की जिला संयोजक मनोज कुमार ने बताया कि बच्चों ने यह कार्यक्रम खुद तय किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

