झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र अंतर्गत गझंडी में शनिवार रात एक छह वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मामले में अपनों पर ही हत्या का संदेह जताया गया है़ जानकारी के अनुसार छह वर्षीय सौरव कुमार (पिता अरविंद यादव) ने शनिवार की रात अपनी मां से खाना मांगा. इस पर मां ने घर से दूर स्थित कुएं से पानी लाने के पश्चात खाना देने की बात कहकर पानी भरने चली गयी. वापस आयी तो देखा कि सौरव जमीन पर लोट रहा था. ऐसे में मां ने डॉक्टर को बुलाकर उसे देखने को कहा. डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया. मृतक के पिता अरविंद ट्रक चालक हैं. वे घटना के समय घर पर मौजूद नहीं थे. सूचना मिलते ही अरविंद आनन-फानन में घर पहुंचे. इसके बाद रविवार सुबह बच्चे को हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार घर से दूर दफना दिया गया. बच्चे को दफनाने के बाद जब परिजन घर लौटे तो आसपास के लोगों ने परिजनों को बताया कि बच्चे के गले पर कुछ निशान था. इसके बाद मृतक के पिता अरविंद ने इसकी सूचना तिलैया पुलिस को दी़ सूचना पर तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कोडरमा भेज दिया. मृतक के पिता अरविंद ने सौरव की हत्या करने का संदेह अपने पिता, सौतेली मां और उसके छोटे भाइयों पर जताया है. पुलिस ने बच्चे के दादा मनोज यादव, चाचा पवन यादव, छोटू यादव व उसकी सौतेली दादी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना के समय घर पर दादा, दादी, चाचा और चाची थे मौजूद
इधर, मामले को लेकर बच्चे के मामा ने बताया कि जब यह घटना घटी उस वक्त घर पर बच्चे की मां पानी भरने गयी हुई थी, जबकि मृतक का छोटा भाई (दो वर्ष) वहीं था़ इसके अलावा घर में उसके दादा, दादी, दो छोटे चाचा और एक चाची मौजूद थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है