25कोडपी1 सुंदरकांड पाठ करती महिलाएं प्रतिनिधि झुमरीतिलैया . जय सियाराम सत्संग समिति का तीसरा वार्षिक महोत्सव अड्डी बंगला स्थित सीता राम ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान देव दरबार की सुंदर सजावट, अखंड ज्योत, हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ से माहौल भक्तिमय हो गया. ज्यों ही भक्तों के स्वर से मंगल भवन अमंगल हारी, द्रवहु दशरथ अजर बिहारी गूंजा, मंदिर परिसर भक्ति रस से सराबोर हो उठा. श्रद्धालुओं की भीड़, भक्ति के भाव और सुंदरकांड के उत्साह ने इस आयोजन को अद्वितीय बना दिया. समिति की सक्रिय सदस्य आशा वर्णवाल, सुनीता मोदी और किरण यादव ने बताया कि समिति प्रत्येक मंगलवार को घर-घर सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर रही है. इस पहल का उद्देश्य समाज में भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है. सत्संग समिति द्वारा गौशाला के लिए दान पेटी रखी गयी है और इस दान से प्राप्त राशि गौशाला को समर्पित की जायेगी. मौके पर भंडारा का भी आयोजन किया गया. जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. यजमान के रूप में रूबी वर्णवाल और कंचन वर्णवाल थे. जबकि पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने विधिवत पूजा संपन्न करायी. मौके पर माया दारूका, मदुसूदन दारूका, अरुण मोदी, प्रदीप केडिया, ओम प्रकाश खेतान, अविनाश सेठ, संजय अग्रवाल, हरीश चंद्र वर्णवाल, गोपी कृष्णा अग्रवाल, महेश दारूका, राजेंद्र वर्णवाल, संतोष मोदी, अरविंद चौधरी, अमित खेतान, चंद्रशेखर जोशी, विकास कुमार, श्याम चौधरी, संजय शर्मा, चंद्रशेखर सोनकर, सीताराम केसरी, भूनंदन मोदी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है