18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राणी सती दादी का जन्मोत्सव मनाया

. महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित श्री राणी सती मंदिर परिसर में शुक्रवार को राणी सती दादी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

कीर्तन की है रात दादी थाना आज आनो है… 31कोडपी2कार्यक्रम में शामिल महिलाएं. झुमरीतिलैया. महाराणा प्रताप चौक के समीप स्थित श्री राणी सती मंदिर परिसर में शुक्रवार को राणी सती दादी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मां की लाडली समिति द्वारा आयोजित इस विशेष अवसर पर दादी जी का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसने सभी भक्तों का मन मोह लिया. कार्यक्रम की शुरुआत मंगल पाठ और आरती से हुई. इसके बाद भजन संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें चलो चलो दादी जी सिंधारा करसा…, मेहंदी रची थारा हाथा मा…, कीर्तन की है रात दादी थाना आज आनो है… जैसे मधुर भजनों ने वातावरण को भक्ति रस से भर दिया. उपस्थित महिलाओं ने तालियों की गूंज और झूमते कदमों से पूरे परिसर को आनंदमय बना दिया. शहर के विभिन्न निवास स्थलों पर भी दादी जी की बेटियों ने पारंपरिक वेशभूषा में मंगल पाठ और भजन कार्यक्रमों का आयोजन किया. कर लो मंगल पाठ, यही जीने का सहारा है… जैसे भजनों की प्रस्तुति से श्रद्धा का माहौल और गहरा हो गया. मौके पर अंजुला खाटूवाला, ममता नरेड़ी, पूनम टिबडेवाल, सारिका केडिया, पिंकी खेतान, सीमा चौधरी, शैलजा केडिया, ऋचा खाटूवाला, अंजू लड्डा, अनुजा शर्मा आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel