झुमरीतिलैया. कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में तीरंदाजी प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है. खेल शिक्षक धीरज कुमार पांडेय के अनुसार विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं को इसमें भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा. प्रशिक्षण में खरे उतरनेवाले विद्यार्थियों को आगे बढ़ाया जायेगा. उन्होंने बताया कि तीरंदाजी प्रशिक्षण का उदघाटन हजारीबाग के विभाग निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा ने किया था. अब विद्यार्थियों ने प्रशिक्षण लेना प्रारंभ कर दिया है. प्राचार्य आनंद मोहन ने कहा कि हमें तीरंदाजी के क्षेत्र में अपने विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है. तीरंदाजी सिर्फ तीर चलाना ही नहीं, अपितु लक्ष्य को भी भेदना होता है. इसी प्रकार हमारे विद्यार्थी यदि लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करते रहेंगे तो अपने जीवन में भी निर्धारित लक्ष्य को अवश्य प्राप्त कर लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है