मरकच्चो. प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के तहत चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान के छठे चरण का शुभारंभ बीडीओ हुलास महतो ने किया. इस दौरान बीडीओ ने अभियान के उद्देश्य व रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की किशोरियों और महिलाओं में माहवारी संबंधी जागरूकता और स्वच्छता के स्तर में काफी सुधार लाने की आवश्यकता है. माहवारी बेहद महत्वपूर्ण विषय है, जिस पर सिर्फ बात नहीं कार्य की आवश्यकता है़ इस अभियान का सकारात्मक परिणाम आये, यह सुनिश्चित होना चाहिए़ ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से अभियान चलायें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि अभियान के तहत 11 जून तक प्रत्येक दिन गतिविधियों का संचालन किया जाना है. सभी पदाधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित कर कार्य करने को कहा. मौके पर जेई जहेंद्र भगत,मुखिया वेदु साव,टीपन पासी, रानी सिंह, बैजयंती देवी, उषा देवी, शोभा देवी, नीता कुमारी, पंचायत सचिव विजय यादव, पवन सिंह समेत कई जल सहिया व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है