21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा की तिरंगा यात्रा 12 को, तैयारी को लेकर बैठक

जिला भाजपा की बैठक करमा स्थित केपी ग्लोबल स्कूल में हुई. अध्यक्षता सुनील कुमार पंडित ने की, संचालन विक्रम सिंह ने किया.

झुमरीतिलैया. जिला भाजपा की बैठक करमा स्थित केपी ग्लोबल स्कूल में हुई. अध्यक्षता सुनील कुमार पंडित ने की, संचालन विक्रम सिंह ने किया. बैठक में 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से चाराडीह सांसद आवास से तिरंगा यात्रा निकाले जाने पर चर्चा हुी. बाइक रैली के रूप में तिरंगा यात्रा चाराडीह सांसद आवास से शुरू होकर रामलखन सिंह यादव इंटर कॉलेज द्वार, बिछीपहरी, बेकोबार, चिगलाबार, सलैया, पत्थलडीहा, गरहाई, इंदरवा, लोकाई, जेजे कॉलेज के सामने, चेचाई, छतरबर, करमा, झुमरी होते हुए पुनः चाराडीह सांसद आवास पर समाप्त होगी. जिला प्रभारी सुधीर सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को नमन करने और देशभक्ति की भावना को प्रज्वलित करने का अवसर है. जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण सिन्हा ने कहा कि तिरंगा हमारी शान है. अध्यक्ष सुनील पंडित ने कहा कि 12 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा कोडरमा जिले को देशभक्ति के रंग में रंग देगी. मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष वासुदेव यादव, तिरंगा यात्रा संयोजक विक्रम सिंह, सह-संयोजक ब्रह्मदेव यादव, मिथिलेश सिंह, राजेंद्र सिंह, पिंटू पंडित, रंजीत यादव, नकुल यादव, सूरज रजक, दिनेश यादव, दीपक पंडित, विनोद दास, सुखदेव पंडित, महेंद्र यादव आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शशि भूषण दास ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel