8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा का लगा शिविर

सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कोडरमा स्टेशन के पास जिला भाजपा की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

कोडरमा. सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कोडरमा स्टेशन के पास जिला भाजपा की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. काली मंदिर प्रांगण में आयोजित शिविर में डॉ नरेश पंडित, डॉ अभिजीत राय और डॉ रूपेश कुमार ने 182 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की. मरीजों के ब्लड प्रेशर और शुगर की भी जांच की गयी. इसके अलावा जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष अनूप जोशी ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पर्व के रूप में मनाते हुए भाजपा समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य, शिक्षा और जनकल्याण की योजनाएं पहुंचाने का कार्य कर रही है. जिला संयोजक प्रकाश राम ने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों से आमजन को राहत मिलती है. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है. जिला सह संयोजक डॉ नरेश पंडित ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा ही सच्ची सेवा है और हम इसे समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, नीतेश चन्द्रवंशी, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, जिला महामंत्री शिवेंद्र नारायण, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, नरेंद्र पाल, कार्यालय मंत्री हरि पंडित, राजकिशोर प्रसाद, मंडल अध्यक्ष सुधीर सेठ, संजय शर्मा, सुनील बड़गवे, दिनेश्वर प्रसाद, किशोर पंडित, इंद्रदेव वर्णवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel