13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महागठबंधन को मिल रहे समर्थन से भाजपा में घबराहट

विनोद सिंह की जीत को लेकर कांको में सभा

चंदवारा . इंडिया गठबंधन के घटक दलों ने कोडरमा सीट से प्रत्याशी विनोद सिंह की जीत को लेकर शुक्रवार को कांको में सभा की और पैदल मार्च भी किया. सभा की अध्यक्षता झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर भारती ने की. सभा में झामुमो जिला सचिव श्यामदेव यादव ने कहा कि इस बार कोडरमा में बदलाव होना है़ पूरे लोकसभा क्षेत्र में बदलाव की लहर चल रही है़ जनता अब भाजपा के झूठे वादों पर भरोसा नहीं करने वाली है़ वैसे भी महागठबंधन को मिल रहे समर्थन से भाजपा में घबराहट है़ उन्होंने लोगों से अपील की कि लूट और झूठ की सरकार को बदलने के लिए गठबंधन के प्रत्याशी विनोद सिंह को भारी मतों से विजयी बनायें. एक्टू के जिला सचिव विजय पासवान ने कहा कि विनोद सिंह जीते, तो जनता की आवाज सड़क से सदन तक सुनायी देगी़ अब तक के सांसदों ने कभी सदन में इस क्षेत्र के जन सवालों को नहीं उठाया़ संचालन सचिन भारती ने किया़ मौके पर मुखिया वीरेंद्र यादव, रफीक अंसारी, विकास भारती, सुदेश यादव, बद्री पंडित, उदय भारती, द्वारिका यादव, देवनंदन यादव, संजय यादव, जय नंदन यादव, दशरथ पासवान, बसमतिया देवी, राजा भारती, पप्पू भारती, सचिन भारती व अन्य मौजूद थे़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें