कोडरमा. गुमो सतपुलिया स्थित ग्रिजली पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनायी गयी. विद्यालय के एसेंबली एरिया को “सत्य ही ईश्वर है” और “जय जवान, जय किसान” जैसे नारों से सजाया गया था. कार्यक्रम में कक्षा चतुर्थ की छात्रा अवनी ने महात्मा गांधी के जीवन और विचारों को रखा. अद्विक अनंत और काव्या ने अंग्रेजी में गांधीजी के सिद्धांतों को प्रस्तुत किया. छात्र इशान पराशर ने लाल बहादुर शास्त्री की जीवनी पर अपनी बातें रखी. छात्र आरव व काव्या ने गांधीजी पर वक्तव्य रखे. छात्र अभय ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से शास्त्री जी के जीवन पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने “सावरमती के संत” भजन को प्रस्तुत किये. प्राचार्या नीरजा ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी केवल नाम नहीं, बल्कि विचार हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्या नीरजा, संयोजक सकिंदर कुमार, संयोजिका अनिता कुमारी, शिक्षिकाएं पूजा झा, सदफ नाज, गुरजीत कौर, प्रशासक प्रतीक जैन, शिक्षक-काशीनाथ कुमार, प्रदीप सुरीन, रतन पांडेय, सूरज कुमार, चंदन कुमार, अविनाश कुमार, मुकेश कुशवाहा, मुकेश साव, दीपक, सागर, फैजान, अविनाश एवं शिक्षकाएं-रश्मि सूद, चैताली घोष, सोनी गुप्ता, नेहा, दिशा, मनीषा, शालिनी, मायावती, रानी, दिव्याली, सोनाली, श्रुति, रिया के अलावा प्रशासनिक सदस्य अनिल, रजनीश, विकास, रोहित, मनीमाला, निखत व अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

