सतगावां. थाना क्षेत्र के सोडीह-नवादा मार्ग पर भोला वर्णवाल के आवास के समीप से एक बाइक की चोरी हो गयी. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. घटना बुधवार की दोपहर करीब दो बजे की है. इसे लेकर वाहन मालिक समलडीह के संतोष कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. थाना प्रभारी सौरभ कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

