कोडरमा बाजार. थाना क्षेत्र अंतर्गत चंद्रोडीह के समीप पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार युवक घायल हो गया़ समाचार लिखे जाने तक घायल युवक की पहचान नहीं हो पायी थी़ बताया जाता है कि जयनगर की ओर से आ रही पिकअप वैन की टक्कर बाइक से हो गयी, जिससे बाइक सवार युवक घायल हो गया़
डीटीओ ने चलाया जांच अभियान, दो ट्रक जब्त
कोडरमा बाजार. जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने गुरुवार को बागीटांड़ चेकनाका के समीप वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान स्टोन चिप्स और सीमेंट लदे दो ट्रक को जब्त किया. डीटीओ ने बताया कि दोनों ट्रकों के पास चालान नहीं होने के कारण उक्त कार्रवाई की गई़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है