Table of Contents
Bihar Youth Detained With Cash| कोडरमा, विकास कुमार : बिहार से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जा रहे एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में लिया है. उसके पास से जीआरपी ने 40 लाख रुपए जब्त किये हैं. युवक को जीआरपी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसे इनकम टैक्स विभाग के सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है.
मंगलवार को जीआरपी ने प्लेटफॉर्म-3 से युवक को पकड़ा
जीआरपी कोडरमा ने मंगलवार को 40 लाख रुपए के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटी रकम के साथ कोडरमा से कोलकाता जाने वाला है. इसके बाद जीआरपी ने कोडरमा स्टेशन परिसर पर गश्त बढ़ा दी. स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर शाम 4:30 बजे संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को एक बैग के साथ पकड़ा गया.
युवक ने बताया – बैग में 25 लाख रुपए हैं, मिले 40 लाख
बैग में रखे सामान के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि उसमें 25 लाख रुपए नगद हैं. बैग की तलाशी लेने के बाद पैसों की गिनती की गयी, तो 40 लाख रुपए मिले. इस व्यक्ति की पहचान अमित कुमार पिता सुनील बरनवाल ग्राम सिकंदरा, जिला जमुई, बिहार के रूप में हुई है. पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि वह सोना-चांदी का व्यवसाय करता है. आभूषण खरीदने के लिए पैसे लेकर कोलकाता जा रहा था. वह कोडरमा स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन से कोलकाता जाने वाला था.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bihar Youth Detained With Cash: जीआरपी ने कागजात दिखाने के लिए दिया था एक दिन का समय
जीआरपी ने उसे पैसे से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा, तो उसने एक दिन का समय मांगा. एक दिन बीत जाने के बाद भी उसने पैसे से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये. जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर उक्त व्यक्ति को आयकर विभाग के सुपुर्द किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी से आग्रह किया गया है कि इसके लिए एक दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाये, ताकि उनकी उपस्थिति में जब्त राशि आयकर विभाग को सौंपा जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके.
इसे भी पढ़ें
अवैध बीयर के साथ महिला तस्कर सहित दो गिरफ्तार
नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई, चतरा से आठ किलो अफीम के साथ नाबालिग पकड़ाया
Jharkhand : कोडरमा स्टेशन से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

