16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

40 लाख रुपए लेकर कोलकाता जा रहे बिहार के युवक को कोडरमा जीआरपी ने किया गिरफ्तार

Bihar Youth Detained With Cash: बिहार से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जा रहे युवक को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से जीआरपी ने 40 लाख रुपए जब्त किये हैं. जीआरपी ने पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार किया है. उसे नकद पैसे के दस्तावेज दिखाने के लिए एक दिन का समय दिया गया था, लेकिन वह कोई सबूत पेश नहीं कर पाया.

Bihar Youth Detained With Cash| कोडरमा, विकास कुमार : बिहार से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जा रहे एक युवक को जीआरपी ने हिरासत में लिया है. उसके पास से जीआरपी ने 40 लाख रुपए जब्त किये हैं. युवक को जीआरपी ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. उसे इनकम टैक्स विभाग के सुपुर्द करने की तैयारी चल रही है.

मंगलवार को जीआरपी ने प्लेटफॉर्म-3 से युवक को पकड़ा

जीआरपी कोडरमा ने मंगलवार को 40 लाख रुपए के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा है. जीआरपी को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मोटी रकम के साथ कोडरमा से कोलकाता जाने वाला है. इसके बाद जीआरपी ने कोडरमा स्टेशन परिसर पर गश्त बढ़ा दी. स्टेशन परिसर के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर शाम 4:30 बजे संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को एक बैग के साथ पकड़ा गया.

युवक ने बताया – बैग में 25 लाख रुपए हैं, मिले 40 लाख

बैग में रखे सामान के बारे में पूछा गया, तो उसने बताया कि उसमें 25 लाख रुपए नगद हैं. बैग की तलाशी लेने के बाद पैसों की गिनती की गयी, तो 40 लाख रुपए मिले. इस व्यक्ति की पहचान अमित कुमार पिता सुनील बरनवाल ग्राम सिकंदरा, जिला जमुई, बिहार के रूप में हुई है. पकड़े गये व्यक्ति ने बताया कि वह सोना-चांदी का व्यवसाय करता है. आभूषण खरीदने के लिए पैसे लेकर कोलकाता जा रहा था. वह कोडरमा स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन से कोलकाता जाने वाला था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Bihar Youth Detained With Cash: जीआरपी ने कागजात दिखाने के लिए दिया था एक दिन का समय

जीआरपी ने उसे पैसे से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने को कहा, तो उसने एक दिन का समय मांगा. एक दिन बीत जाने के बाद भी उसने पैसे से संबंधित कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किये. जीआरपी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि इसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर उक्त व्यक्ति को आयकर विभाग के सुपुर्द किया जायेगा. अनुमंडल पदाधिकारी से आग्रह किया गया है कि इसके लिए एक दंडाधिकारी की नियुक्ति की जाये, ताकि उनकी उपस्थिति में जब्त राशि आयकर विभाग को सौंपा जा सके और आगे की कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand News: कोडरमा स्टेशन से 3 किलो अफीम के साथ चतरा का युवक गिरफ्तार, आरपीएफ व जीआरपी ने की कार्रवाई

अवैध बीयर के साथ महिला तस्कर सहित दो गिरफ्तार

नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई, चतरा से आठ किलो अफीम के साथ नाबालिग पकड़ाया

Jharkhand : कोडरमा स्टेशन से हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel