18कोडपी67 गिरफ्तार महिला तस्कर के साथ आरपीएफ. कोडरमा. आरपीएफ कोडरमा ने अवैध शराब बियर की खेप के साथ बुधवार को महिला तस्कर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया़ गिरफ्तार आरोपियों में अनीता देवी 28 वर्ष पति श्याम सुंदर मांझी निवासी खिरीयामा थाना मगध मेडिकल गयाजी (बिहार) व सुजित कुमार 22 वर्ष पिता कुंदन साव निवासी बुधेरा थाना नवादा (बिहार) शामिल हैं. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि दोपहर दो बजे कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर गश्त के दौरान पूर्वी छोर पर एफओबी के नीचे एक महिला को झोला के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया. संदेह होने पर झोला को खोलकर चेक किया गया तो उसमें 72 पीस गॉड फादर स्ट्रांग बियर, बरामद हुआ. महिला ने बताया कि हमलोग बेरोजगार हैं इसलिए इसे बिहार ले जाकर अधिक दाम में बेचते हैं. बरामद बियर की कुल कीमत 10080 रुपये है़ वहीं दोपहर 1:30 बजे कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर ही पूर्वी छोर पर एफओबी के नीचे पिठ्ठु बैग के साथ एक युवक को पकड़ा गया़ बैग की जांच करने पर उसमें 28 हंटर स्ट्राॅंग बियर बरामद हुआ. बरामद बियर व गिरफ्तार आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को सौंप दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है