जयनगर. प्रखंड के ग्राम गोहाल में प्यारे राणा की माता की ओर से आयोजित एकादशी यज्ञ के समापन पर बीती रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिप सदस्य केदारनाथ यादव ने फीता काटकर किया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से सामाजिक समरसता बढ़ती है. लोगों में भक्ति का संचार होता है. मौके पर कैलिब्रेशन म्यूजिक्ल ग्रुप केदला नगर की ओर से भक्ति जागरण की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी. इसके बाद कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमाया. कार्यक्रम का संचालन परसाबाद मंडल भाजपा अध्यक्ष विजय कुमार राणा ने किया. मौके पर पूर्व पंसस मनोज दास, पूर्व मुखिया राजेश पासवान, शिक्षक राजेंद्र रजक, बालेश्वर राणा, विनय कुमार राणा, लक्ष्मण राणा, गंगाधर राणा, प्रदीप राणा, ब्रह्मदेव राणा, दिनेश्वर राणा, रामचंद्र राणा, ललन राणा, महेंद्र राणा, सरिता देवी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है