डोमचांच. नगर पंचायत स्थित श्री राम चौक के समीप सुमित्रा बैंक्वेट हॉल का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, प्रमुख सत्यनारायण यादव, जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लीलावती मेहता, भाजपा नेता विजय साव ने संयुक्त रूप से किया. बैंक्वेट हॉल के मालिक विक्रम कुमार ने बताया कि यह हॉल विवाह, सगाई, बर्थडे पार्टी और अन्य समारोहों के लिए एक आदर्श स्थान होगा. हम अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मौके पर अशोक कुमार गुप्ता, साहू समाज के जिलाध्यक्ष भीम साव, अशोक साव, उदय बनर्जी, रंजीत सिंह, रतन कुमार, पूर्व मुखिया सुरेश कुमार, हर्षवर्धन पांडेय, डॉ प्रभात मल्लिक, उमेश वर्मा, रवि मोदी, धीरज मोदी, आशीष डे, विनेश छाबड़ा, अमित कुमार साव आदि मौजूद थे.
सीएसआर के तहत कंबलों का वितरण
जयनगर. केटीपीएस के सीएसआर विंग ने सामाजिक दायित्व के तहत कांको पंचायत भवन में शिविर लगाकर जरूरतमंदों के बीच कंबलों का वितरण किया. जिप सदस्य महादेव राम व मुखिया श्यामदेव यादव ने कंबलों का वितरण किया. मौके पर मानव संसाधन व सीएसआर के सहायक प्रबंधक अनुपम तिवारी ने कहा कि डीवीसी अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में कभी पीछे नहीं है. शिविर में मानव संसाधन विभाग के उप प्रबंधक फ्रांसिस हेब्रम, प्रबंधक आशीष कुमार सहित पंचायत कार्यकारिणी के सदस्य व लाभुक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

