कोडरमा बाजार. सृजन महिला विकास मंच ने बाल श्रम निषेध दिवस पर प्रखंड के इंदरवा, लरियाडीह और गरायडीह में किशोरियों के साथ मिलकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इससे पूर्व विभिन्न जगहों पर रैली निकाल कर बाल श्रम के खिलाफ लोगों को जागरूक किया गया. कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक और संवाद सत्र का आयोजन किया गया. मौके पर सृजन महिला विकास मंच की सचिव नरगिस और भारी संख्या में मंच के सदस्य व किशोरियां आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

