12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेटियों के संरक्षण को लेकर जागरुकता कार्यक्रम होगा

मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा की बैठक श्री अग्रसेन भवन में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया उपस्थित थी.

झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच की इकाई प्रेरणा शाखा की बैठक श्री अग्रसेन भवन में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से मंडल वन सहायक मंत्री श्रेया केडिया उपस्थित थी. मौके पर उन्होंने कहा कि नवरात्रि के नौ दिनों 22 सितंबर से 1 अक्तूबर तक बेटियों के संरक्षण को लेकर शाखा के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसमें कन्या भ्रूण संरक्षण अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान, पंडालों में पोस्टर के माध्यम से जागरूकता अभियान एवं विभिन्न विद्यालय एवं अस्पतालों में यह कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा की बेटी है तो कल है, और इसी तर्ज पर यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने कहा कि हमारी संस्कृति में बेटी को लक्ष्मी का रूप कहा जाता है, और महिला को शक्ति का प्रतीक समझा जाता है, एक बेटी कितनी महान समझी जाती है, यह शब्दों से बयां करना असंभव है. इसलिए बेटी के जन्म को हमलोगों को उत्सव के रूप में मनाया जाना चाहिए. शाखा सचिव आकृति चौधरी ने कहा कि जन सेवा ही मारवाड़ी युवा मंच एवं प्रेरणा शाखा का मुख्य उद्देश्य है. जन सेवा के तहत ही समाज के अंतिम पायदान तक के लोगों को सामाजिक ताना-बाना से जोड़ना मुख्य लक्ष्य है. बैठक में पर्यावरण और स्वास्थ्य संरक्षण के लिए 5 अक्टूबर को वॉकथांन आयोजन करने पर चर्चा हुई. इसके अलावा गौ सेवा स्वास्थ्य शिविर एवं महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया गया. कोषाध्यक्ष नेहा बजाज के द्वारा पिछली माह हुए कार्यक्रमों के आय और व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात इस माह में आने वाले सदस्यों का केक काटकर जन्मदिन सेलिब्रेट किया गया. मौके पर सहसचिव प्रिया अग्रवाल, शालू चौधरी, नेहा हिसारिया, श्वेता गुटगुटिया, रश्मि गुटगुटिया, रश्मि केडिया, शीतल पोद्दार, ज्योति अग्रवाल आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel