10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी में मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

10कोडपी3उद्घाटन करते प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में मानवाधिकार दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय के सक्रिय लीगल लिटरेसी क्लब के तत्वाधान में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं संवैधानिक मूल्यों के प्रति सजग एवं जागरूक बनाना था. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार तथा लीगल एवं डिफेंस काउंसिल कोडरमा के नवल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. विद्यालय आगमन पर दोनों अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों, विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह, सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक एवं वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर प्राचार्य श्री सिंह ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया. मुख्य अतिथियों ने छात्रों को मानवाधिकारों के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का निर्वहन भी उतना ही आवश्यक है. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि अधिकारों का प्रयोग सदैव न्याय, मर्यादा और उत्तरदायित्व के साथ होना चाहिए तथा किसी भी परिस्थिति में उनका दुरुपयोग नहीं किया जाना चाहिए. छात्रा निशा, उत्कर्ष एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत प्रभावशाली लघु नाटक ने मानवाधिकारों के महत्व को सजीव ढंग से प्रस्तुत किया. नाटक के माध्यम से “नारी अबला नहीं, सबला है” तथा नारी शिक्षा के सामाजिक महत्व का सशक्त संदेश दिया गया. वहीं छात्रा माशिया मीर ने मानवाधिकारों के विभिन्न पहलुओं पर अंग्रेज़ी में भाषण दिया. अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री सिंह ने मुख्य अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए पथप्रदर्शक सिद्ध होगा और इससे छात्र अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति और अधिक सजग बनेंगे. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दिनेश कुमार दुबे, जयदेव आचार्य, सोनल केशरी का विशेष योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel