18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली छात्रों के बीच चलाया जागरूकता अभियान

जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण दिपेश कुमार की अध्यक्षता में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

30कोडपी30कार्यक्रम में शामिल छात्र. प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तत्वाधान में तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय कोडरमा और सरस्वती विद्या मंदिर पथलडीहा में जिला परामर्शी तंबाकू नियंत्रण दिपेश कुमार की अध्यक्षता में जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को तंबाकू एवं मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों तथा क्षय रोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जिला परामर्शी श्री कुमार ने कहा कि आज के आधुनिक युग में युवा वर्ग फैशन समझ कर तंबाकू या मादक पदार्थों का इस्तेमाल करते हैं, जिससे वे धीरे धीरे नशे के शिकार होते जा रहे हैं, और अपने बेहतर भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तंबाकू या अन्य मादक पदार्थों के सेवन से टीबी, कैंसर समेत अन्य गंभीर रोग हो सकता है. ऐसे में इससे दूर रहें और अपने मित्रों, नाते रिश्तेदारों को भी दूर रखने का प्रयास करें. उन्होंने कहा कि तंबाकू का सेवन न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि यह सामाजिक और आर्थिक दृष्टिकोण से भी हानिकारक है. कार्यक्रम के दौरान विधार्थियों के बीच स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक उदय कुमार, कपिल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel