10कोडपी 2 मौके पर प्राचार्य, शिक्षक व बच्चे. प्रतिनिधि कोडरमा. मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रत्येक सदन के छात्रों ने मनुष्य को जन्म से लेकर जीवन के अंतिम चरणों तक के संपूर्ण अधिकारों की जानकारी अपने नाटक के माध्यम से दी. छात्रों ने अपने अभिनय कला के माध्यम से समानता, शिक्षा, धार्मिक स्वतंत्रता, शोषण के विरुद्ध अधिकार को दर्शाया. चारों सदनों की प्रस्तुति सराहनीय थी. लेकिन भाभा सदन के छात्रों ने अपनी अभिनय कला से इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं द्वितीय स्थान पर रमन सदन के छात्र रहे और तृतीय स्थान में न्यूटन और आइंस्टीन सदन के छात्र रहे. प्राचार्य गुरु चरण वर्मा ने कहा कि मानवाधिकार वे मूलभूत अधिकार हैं, जिनसे जाति, धर्म, लिंग, शिक्षा आदि के आधार पर वंचित नहीं किया जा सकता. मानवाधिकार दिवस मनाने का मकसद लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने विद्यालय में हुए सभी प्रतियोगिताओं में भाग लिए छात्रों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए विजयी छात्रों को बधाइयां दी. निदेशिका संगीता शर्मा ने भी छात्रों को मानव के अधिकारों से अवगत कराते हुए प्रतियोगिता में भाग लिए सभी छात्रों के प्रदर्शन की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

