सतगावां. उत्क्रमित मध्य विद्यालय राउतडीह के प्रधानाध्यापक ब्रह्मदेव पासवान के बगैर किसी सूचना के गायब रहने और मनमाने रवैये से तंग स्कूल के सहायक शिक्षक आक्रोशित हो गये. शिक्षकों के अनुसार प्रधानाध्यापक बीइइओ कार्यालय में लिखित आवेदन दिये बगैर मोबाइल से ऑनलाइन छुट्टी ले लेते हैं. पूछे जाने पर जवाब मिलता है कि वे पारिवारिक कार्यों से बाहर हैं. शिक्षकों के अनुसार एचएम खुद नियम तोड़ रहे हैं, ऐसे में वह दूसरों पर कैसे कार्रवाई करेंगे. गुरुवार को बच्चों को मध्याह्न भोजन 11 बजे के बाद दिया गया, जबकि विभागीय निर्देश के अनुसार मिड-डे मील सुबह 9:30 बजे तक देना है. रसोइया ने बताया कि समय पर सामग्री नहीं मिलने के कारण भोजन पकाने में विलंब हुआ. शिक्षकों में एचएम की कार्यशैली को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है. वहीं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रवेश कुमार ने बताया कि रसोइया मनमाने ढंग से मध्याह्न भोजन बनाने आती है, जबकि निर्देश है कि बच्चों को मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण मिले. लेकिन, रसोइया दाल में पानी ज्यादा देती है. वहीं विकास मद की राशि के बारे में बताया कि विकास मद का 63000 रुपया आया, लेकिन एचएम ने स्कूल की मरम्मत कार्य नहीं कराया. वर्जन::: सहायक शिक्षकों से शिकायत मिली है. जांच के लिए सीआरपी को भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. अशोक उपाध्याय, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है