23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्ट ऑफ़ लिविंग का तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू

प्रखंड परिसर में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम की शुरुआत बुधवार से हुई

4कोडपी9योगाभ्यास करते बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि जयनगर. प्रखंड परिसर में विश्व प्रसिद्ध आध्यात्मिक संस्था आर्ट ऑफ़ लिविंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय हैप्पीनेस प्रोग्राम की शुरुआत बुधवार से हुई. कार्यक्रम का उदघाटन बीडीओ गौतम कुमार ने किया. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और जीवन को तनावमुक्त व सकारात्मक दृष्टिकोण से जीने की कला सीखी. झारखंड कोऑर्डिनेटर नवीन चौरसिया ने संचालित इस सत्र में प्रतिभागियों को सुदर्शन क्रिया, प्राणायाम, ध्यान, योग और जीवन के मूलभूत सिद्धांतों के बारे में मार्गदर्शन दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को आंतरिक शांति, मानसिक स्पष्टता और बेहतर जीवनशैली के लिए प्रेरित करना था. बताया गया की “हैप्पीनेस प्रोग्राम केवल योग या ध्यान तक सीमित नहीं है, यह आत्म-ज्ञान और भावनात्मक संतुलन को पाने का मार्ग है. इसमें सीखे गये अभ्यास प्रतिभागियों को रोज़मर्रा की जिंदगी में शांति और आनंद बनाए रखने में मदद करते हैं. कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने साझा किया कि उन्होंने तनाव कम करने, क्रोध पर नियंत्रण पाने और रिश्तों को बेहतर बनाने के व्यावहारिक तरीके सीखे. मौके पर समाजसेवी सुरेंद्र भाई मोदी, संतोष कुमार, शशिकांत प्रसाद, रवि भूषण, प्रीति कुमारी, अनुज सिंह, तुलसी कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

‘Metro In Dino’

आपको ‘Metro In Dino’ फिल्म कैसी लगी ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel