कोडरमा बाजार. तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत अड्डी बंगला रोड स्थित एक फल दुकान के पास सोमवार की सुबह बेहोशी की हालत में एक युवक मिला. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तिलैया स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थित की गंभीरता को देख सदर अस्पताल कोडरमा रेफर किया गया. वहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान मध्यप्रदेश निवासी कृष्णपाल सिंह के रूप में हुई. वह आर्मी का जवान था. प्रथमदृष्टया आशंका जतायी जा रही है कि वह ट्रेन में सफर के दौरान नशाखुरानी गिरोह का शिकार हुआ था. बताया जाता है कि बेहोशी की हालत में देख उसे स्थानीय दुकानदार ने अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है