24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की पढ़ाई को गति देगा कमाल का कैंप अभियान

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की पढ़ने-लिखने की क्षमता को निखारने की पहल

गर्मी की छुट्टियों में बच्चों की पढ़ने-लिखने की क्षमता को निखारने की पहल झुमरीतिलैया. गर्मी की छुट्टियों को अब केवल मौज-मस्ती नहीं, बल्कि शिक्षा के सशक्तीकरण का समय बनाया जायेगा. प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन झारखंड राज्य में कमाल का कैंप नामक एक विशेष कैचअप अभियान की शुरुआत करने जा रहा है, जिसका उद्देश्य कक्षा छह में प्रवेश करने वाले बच्चों को पढ़ने-लिखने व गणित की बुनियादी क्षमताओं में मज़बूती देना है़ इस अभियान का फोकस उन बच्चों पर है, जो कक्षा पांच से छह में जा रहे हैं और अभी तक अपनी कक्षा के स्तर के अनुसार पढ़ने और गणना करने में पूरी तरह सक्षम नहीं हो पाये हैं. यह समर कैंप 2025-26 शैक्षणिक सत्र की गर्मी की छुट्टियों के दौरान आयोजित किया जायेगा़ इस पहल में विशेष बात यह है कि स्थानीय युवा स्वयंसेवक के रूप में बच्चों को पढ़ाने का कार्य करेंगे. संस्था का मानना है कि जब युवा आगे आते हैं, तो बच्चों की शिक्षा में सकारात्मक बदलाव आते हैं. देशभर में उनके अनुभवों से यह प्रमाणित हुआ है कि स्थानीय युवाओं के प्रयास से बच्चे तेज़ी से सीखते हैं और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ते हैं. कमाल का कैंप का मकसद सिर्फ पढ़ाना नहीं, बल्कि बच्चों में समझ आधारित सीखने की आदत डालना है, ताकि वे आने वाली कक्षा के लिए पूरी तरह तैयार हों. इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रथम ने देशभर के युवाओं से जुड़ने की अपील की है़ इस नवाचार से जुड़ने के इच्छुक लोग फोन नंबर 0651-3532576 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel