26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार नियुक्ति में गड़बड़ी का लगा आरोप, विरोध

उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर अभ्यर्थियों ने लगाये कई आरोप

कोडरमा. जिले में वर्षों बाद हो रही चौकीदार पद की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण होने के पहले ही यह विवादों में घिरती दिख रही है़ चौकीदार पद पर नियुक्ति को लेकर गत दिन हुई परीक्षा का परिणाम गुरुवार की देर रात जिला प्रशासन द्वारा जारी तो कर दिया गया, पर इसमें भारी गड़बड़ी की शिकायत को लेकर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय पहुंचे़ इन अभ्यर्थियों का कहना था कि नियुक्ति को लेकर जो नियमावली पूर्व में बनायी गयी थी, उसका पालन नहीं हो रहा है़ नियुक्ति को लेकर बनायी गयी नियमावली व परीक्षा फल के प्रकाशन में एकरूपता नहीं है़ पहले बीट क्षेत्र यानी संबंधित गांव के अभ्यर्थी ही वहां के लिए आवेदन कर सकते हैं, का शर्त रखा गया, पर जब परीक्षा परिणाम जारी हुआ, तो वह पूरे जिले का एक साथ था़ अभ्यर्थियों का तर्क था कि परीक्षा परिणाम भी बीट क्षेत्र के आधार पर जारी होना चाहिए था़ यही नहीं, अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि जारी परिणाम में सिर्फ चयनित उम्मीदवारों का रोल नंबर व कट ऑफ दिया गया है, जबकि परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों को प्राप्त नंबर सार्वजनिक किया जाना चाहिए था, ताकि पारदर्शिता बनी रही़ यही नहीं, एक-दो लड़कियों का आरोप था कि इडल्यूएस को लेकर आरक्षण के प्रावधान का पालन नहीं किया गया़ कुछ अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि जिले में करीब 15 फीसदी एससी की आबादी है, पर 95 पद के लिए निकाली गयी नियुक्ति में एक भी पद एससी के आरक्षित नहीं रखा गया है़ यह आरक्षण के नियमों का उल्लंघन है़ इन मामलों को लेकर कुछ अभ्यर्थियों ने पहले डीसी मेघा भारद्वाज से मुलाकात की और अपनी शिकायत रखी़ हालांकि, इस बीच बड़ी संख्या में अभ्यर्थी डीसी कार्यालय के पास विरोध जताने लगे़ इस बीच अपर समाहर्ता पूनम कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी सना उस्मानी ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास किया, पर वे इनकी बातों से संतुष्ट नहीं हुए़ सभी डीसी से मुलाकात की बात पर अड़े रहे़ इनका कहना था कि बोकारो, रामगढ़ आदि जगहों पर जारी परिणाम की तरह कोडरमा का भी परिणाम जारी हो़ कुछ अभ्यर्थी परीक्षा की पूरी प्रक्रिया को रद्द करने की भी मांग कर रहे थे़ डीसी ने अभ्यर्थियों से की बात अभ्यर्थियों द्वारा विरोध जताये जाने की जानकारी के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को भी मौके पर बुला लिया गया़ इस बीच डीसी मेघा भारद्वाज अपने कार्यालय कक्ष से निकली और अभ्यर्थियों से उनका पक्ष जाना़ डीसी के समक्ष कुछ अभ्यर्थियों ने अपनी आपत्ति रखते हुए पूरा परीक्षा परिणाम जारी रखने की मांग की़ इस पर डीसी ने कहा कि पूरा परीक्षा परिणाम जल्द जारी कर दिया जायेगा़ अभ्यर्थी तब तक शनिवार को होने वाली दौड़ को स्थगित रखने की मांग करने लगे़ इस पर डीसी ने कहा कि ऐसा नहीं हो सकता है़ जिस किसी को आपत्ति है, तो वे दर्ज करायें या फिर आगे का दरवाजा खटखटायें. डीसी की इस बात के बाद अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर चले आये और समाहरणालय परिसर में घंटों जमे रहे़ इस दौरान विरोध भी किया गया़ फोन कर पैसे मांगे जाने का आरोप कुछ अभ्यर्थियों ने डीसी के समक्ष परीक्षा परिणाम जारी करने से कुछ देर पहले तक फोन कर पैसे मांगने का आरोप लगाया़ अभ्यर्थियों ने कहा कि अगर मिलीभगत नहीं है, तो हमारे द्वारा फार्म में भरी गयी पूरी जानकारी, सर्टिफिकेट आदि से संबंधित पूरी जानकारी फोन कर पैसे मांगने वाले व्यक्ति के पास कैसे पहुंची़ इस पर डीसी ने कहा कि लिखित शिकायत दें, एफआईआर दर्ज करायी जायेगी. वैसे ये फ्रॉड कॉल कर ठगी का प्रयास किया जा रहा है़ इसको लेकर जिला प्रशासन ने पहले भी आगाह किया है़ औपबंधिक सूची के आधार पर आज सुबह में होगी दौड़ इधर, विरोध के बाद भी जिला प्रशासन ने चौकीदार के पद पर नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों की औपबंधिक सूची के आधार पर शारीरिक दक्षता जांच एवं दौड़ की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया है़ प्रशासन के अनुसार, नियुक्ति को लेकर परिणाम कोडरमा जिला के वेबसाइट www.koderma.nic.in पर प्रकाशित कर दिया गया है. औपबंधिक प्रकाशित सूची के संबंध में यदि किसी को आपत्ति है, तो उन्हें 27 सितंबर की शाम पांच बजे तक जिला सामान्य शाखा में अपनी आपत्ति देने को कहा गया है़ नियुक्ति को लेकर शारीरिक दक्षता जांच एवं दौड़ 28 सितंबर को होगी़ इसके लिये अभ्यर्थियों की रिपोर्टिंग टाइम सुबह छह बजे रखी गयी है़ शारीरिक दक्षता जांच एवं दौड़ केटीपीएस रोड, बांझेडीह, चंदवारा (चंदवारा थाना के बगल) में होगी. जिला प्रशासन के अनुसार, रिपोर्टिंग के समय अभ्यर्थी को सत्यापन के लिए प्रवेश पत्र की प्रति, फोटोयुक्त पहचान पत्र की प्रति, पासपोर्ट साइज रंगीन फ़ोटो साथ लाना होगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें