मरकच्चो. प्रखंड के मुरकमनाई पंचायत अंतर्गत बरियारडीह स्थित बिरहोर कॉलोनी में सर्पदंश से लोकन बिरहोर की छह वर्षीय पुत्री रिंकी बिरहोरिन की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार लोकन बिरहोर पत्नी व बच्ची के साथ कॉलोनी स्थित एक झोपड़ी में जमीन पर सोया था. इसी दौरान देर रात कोबरा सांप ने बच्ची को डंस लिया. घटना के परिवार के लोग बच्ची को झाड़फूंक कराने ले गये. यहां सुधार नहीं होने पर वे लोग मुखिया उषा देवी के यहां गये. यहां से मुखिया के पति भाजपा जिला महामंत्री विजय यादव ने एंबुलेंस से उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा भेजा. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इधर, झोंपड़ी में घुसे कोबरा को निकालने के लिए बिरहोरों ने झोपड़ी मे आग लगा दी. आग लगाने के बाद जैसे ही सांप बाहर निकला, लोगों ने डंडे से उसे मार डाला. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ हुलास महतो, थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी, एइ चितरंजन कुमार बिरहोर कॉलोनी पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मिले. उन्हें आर्थिक मदद करते हुए स्थानीय डीलर से 50 किलो चावल उपलब्ध कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है