झुमरीतिलैया. अंचल अधिकारी हलधर सेठी ने शुक्रवार को अवैध रूप से हो रहे बालू खनन व परिवहन पर रोक लगाने को लेकर छापामारी अभियान चलाया़ इस दौरान बालू लोड तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया गया़ हालांकि कार्रवाई के दौरान सीओ का सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया़ बताया जाता है कि कार्रवाई के दौरान बालू लोड एक ट्रैक्टर ने सीओ के सरकारी वाहन को टक्कर मार दिया़ हादसे में सीओ समेत वाहन पर सवार होमगार्ड जवान, चालक बाल-बाल बचे. बाद में खनन विभाग को सूचना दी गयी. बताया जाता है कि सीओ शुक्रवार की सुबह अवैध रूप से बालू खनन व परिवहन पर कार्रवाई के लिए निकले थे. इसी दौरान गुमो व विश्रामबाग रोड के पास जांच अभियान चलाया गया़ बताया जाता है कि सीओ की गाड़ी को देख ट्रैक्टर चालक चलती गाड़ी से कूद फरार हो गया. ऐसे में ट्रैक्टर बेकाबू होते हुए सीओ की गाड़ी से जा टकराया. टक्कर के बाद ट्रैक्टर बिना रुके आगे बढ़ता रहा और सीओ की गाड़ी पीछे खिसकने लगी. हालांकि साथ चल रहे होमगार्ड रवि कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए दौड़कर ट्रैक्टर का इंजन बंद किया. टक्कर में सीओ की गाड़ी का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. सीओ ने मौके पर तीन ट्रैक्टर को जब्त किया. जब्त वाहनों को तिलैया थाना पहुंचाया गया. अंचलाधिकारी ने बताया कि एनजीटी की रोक की वजह से दस जून से 15 अक्टूबर तक सीधे तौर पर नदी घाट से बालू का उठाव बंद है. ऐसा करनेवालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है