कोडरमा. कोडरमा में सदस्यता अभियान को लेकर अभाविप का कार्यशाला शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवतारा में हुआ. इसमें जिला संयोजक अतुल आनंद ने सदस्य अभियान को लेकर जानकारी दी. अतुल आनंद ने कहा कि अभाविप अपने स्थापना कल से ही प्रत्येक वर्ष सदस्यता महाअभियान चलाती है. परिषद के कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को एक पर्व की तरह मनाते हैं. अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है. इसका उद्देश्य छात्र और शिक्षकों के हित में काम करना है. बताया कि अभाविप हर साल अनेक गतिविधियों के माध्यम से सांस्कृतिक व राष्ट्रवाद को बढ़ावा देता है. साथ ही विभाग संयोजक विजय झा ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष कोडरमा जिला में अधिक से अधिक सदस्यता दिलवाने का आग्रह किया. साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी आकाश कुमार व जिला संगठन मंत्री नितेश कुमार ने कहा कि संगठन में ऐसे सभी समान विचारधारा के लोगों का स्वागत है, जिनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरी है. एबीवीपी की वेबसाइट पर जाकर विद्यार्थी, शिक्षक अभाविप के बारे में जानकारी ले सकते हैं. मौके पर सुधांशु यादव, रितु कुमारी, सुभाष मेहता, अंकित कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार मेहता, जेनिश गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है