9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नौकरी का झांसा दे युवक को बंधक बनाया, मारपीट का आरोप

शहर में नेटवर्किंग कंपनी की तरह काम कर रही एक संस्था के सदस्यों पर एक युवक को नौकरी देने का झांसा देकर यहां बुलाने और पैसा के लेन-देन के विवाद में बंधक बना मारपीट करने का आरोप सामने आया है़

झुमरीतिलैया. शहर में नेटवर्किंग कंपनी की तरह काम कर रही एक संस्था के सदस्यों पर एक युवक को नौकरी देने का झांसा देकर यहां बुलाने और पैसा के लेन-देन के विवाद में बंधक बना मारपीट करने का आरोप सामने आया है़ शिकायत मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवक को छुड़ाया और उसे थाना लाया गया़ पुलिस इस मामले में एक अन्य को भी पकड़कर पूछताछ कर रही है़ सोमवार देर शाम तक मामले की जांच की जा रही थी़ पीड़ित किशन कुमार शर्मा पिता चिन्नी लाल शर्मा निवासी समस्तीपुर बिहार के अनुसार उसके मौसेरे भाई सागर कुमार ने गत दिन फोन पर बताया था कि हेल्थ सेंटर में काम दिला देंगे़ इसके नाम पर बुझे बुलाया. मैं 20 अप्रैल को यहां आया और मेरे से नौकरी दिलाने के नाम पर पहले चार हजार लिया गया़, फिर 30 हजार मांगा गया. मुझे कुछ काम बताया गया, पर काम देख मुझे अच्छा नहीं लगा़ ऐसे में मैंने अपना चार हजार वापस मांग घर जाने की बात कही, लेकिन मुझे पैसा वापस नहीं कर जिस मकान गांधी स्कूल रोड स्थित सुबोध कुमार के यहां अन्य के साथ रुके थे, वहीं अन्य युवकों ने बंधक बना मारपीट की़ इसी बीच मैंने घर में बातचीत कर सूचित किया़ घर वालों ने तिलैया पुलिस ने सपंर्क साधा़ इसके बाद पुलिस पहुंची़ युवक के अनुसार रॉयल हेल्थ केयर नाम से नेटवर्किंग का काम मुझे समझाया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel