मरकच्चो. थाना क्षेत्र के विधनिया में 11 हजार वोल्ट विद्युत तार की चपेट मेें आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान मरकच्चो मध्य पंचायत के पांडेयडीह निवासी 31 वर्षीय उमेश यादव के रूप में हुई. घटना शनिवार सुबह की बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार उमेश राज मिस्त्री का काम किया करता था. शनिवार की सुबह वो विधनिया निवासी विजय यादव के निर्माणाधीन मकान में काम करने गया था. छड़ बांधने के क्रम में छड़ घर के ऊपर से गुजरे 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आ गया, जिससे उमेश गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो ले जाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं. वह अपने घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था.
हादसे में बाइक सवार घायल
जयनगर. कोडरमा-कोवाड़ मुख्य मार्ग पर जयनगर पुल के समीप शनिवार की शाम बाइक (जेएच12एच- 3144) व बस (जेएच12एच- 9823) में टक्कर हो गयी. हादसे में बाइक सवार युवक अनंतडीह निवासी अनूप पंडित घायल हो गया. उसका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में चल रहा है.हादसे में युवक घायल
कोडरमा बाजार. सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत रामडीह चौक के समीप बाइक व मोपेड में टक्कर हो गयी. हादसे में मोपेड सवार मंटू मालाकार घायल हो गया़ घायल युवक का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है