22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हनुमान जयंती पर शहर में शोभायात्रा निकली

श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का 44वां वार्षिकोत्सव सह हनुमान जयंती समारोह शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. अड्डी बांग्ला रोड स्थित मेमर्स केदारनाथ रामगोपाल की फैक्ट्री से हनुमान दरबार को सुसज्जित वाहन में रखा गया़

Audio Book

ऑडियो सुनें

झुमरीतिलैया. श्री हनुमान संकीर्तन मंडल का 44वां वार्षिकोत्सव सह हनुमान जयंती समारोह शुक्रवार को शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ. अड्डी बांग्ला रोड स्थित मेमर्स केदारनाथ रामगोपाल की फैक्ट्री से हनुमान दरबार को सुसज्जित वाहन में रखा गया़ इसके बाद स्टेशन रोड स्थित हनुमान मंदिर से पूजा-अर्चना के साथ शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 सुखदेव दास जी महाराज मुख्य रूप से शामिल हुए. शोभायात्रा स्टेशन रोड से शुरू होकर झंडा चौक, राजगढ़िया रोड, विद्यापुरी होते हुए कार्यक्रम स्थल केदारनाथ रामगोपाल की फैक्ट्री पहुंचकर समाप्त हुई. यहां मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. अनुष्ठान के पहले दिन आयोजन स्थल पर पूजा के बाद सवा 25 घंटे की अखंड ज्योत जलायी गयी. साथ ही अलौकिक शृंगार किया गया. सुंदरकांड में यजमान के रूप में एआर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर अभिषेक पांडेय शामिल हुए. कतरास से आये पंकज शर्मा के नेतृत्व में लाल परिधानों में नमिता वर्णवाल, अंजू वर्णवाल, कंचन बाला, संगीता कुमारी, करुणा सिन्हा, बबीता देवी, आशा वर्णवाल, बेबी वर्णवाल, सुमन रानी, सुदेश छाबड़ा, सुनीता मोदी सहित लगभग 300 महिलाओं द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया गया़ साथ ही संगीतमय भजन कार्यक्रम शुरू हुआ. कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न देवी देवताओं की तस्वीर के साथ भव्य दरबार सजाया गया है. अनुष्ठान में पंडित अनिल मिश्रा, नवीन सिन्हा, ललिता सिन्हा, मनीष पेड़ीवाल, मधुसूदन दारुका, अनिल अग्रवाल, अशोक मेरठी, विक्की केशरी, बबलू पांडेय, गौतम पांडेय, विजय पांडेय, सुजय सिंह, अरुण ओझा, आरएसएस के दिलीप सिंह, प्रदीप सुमन, विजय सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, विमल मोदी, मुन्ना भदानी, राकेश कपसिमें आदि मौजूद थे़

भजन प्रस्तुत कर समा बांधा

दो दिवसीय इस भजन कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. उसके बाद धनबाद के कतरास से आये शशि छाबड़ा ने हनुमान जी हमारे श्री राम जी के प्यारे हम पर दया करो…,श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…. भजन प्रस्तुत कर समा बांधा. वहीं बोकारो से आयी रजनी मेहरा ने तेरे लिए मैं प्यारी प्यारी चुनरिया लाल लायी हूं…. भजन प्रस्तुत किया. इसके अलावा प्रयागराज की बगीशा पांडेय व बनारस की हरिप्रिया पांडेय ने भी भजन पेश कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया.

भव्य गजरा अर्पण के आज होगा समापन

दो दिवसीय हनुमान जयंती के दूसरे दिन भी स्थानीय मंडली, कलाकारों द्वारा भजन का आयोजन किया जायेगा. भजन गायकों में राकेश सिंह राजपूत, नवीन पांड्या, गिरिडीह के धीरज पांडेय द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. इसके बाद भव्य गजरा अर्पण के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा. इसके बाद प्रसाद का वितरण होगा़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel