14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोडरमा में उमड़ा राम भक्तों का सैलाब

रामनवमी के अवसर पर रविवार को जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में अखाड़ा समितियों द्वारा महावीरी पताकों के साथ झांकी निकाली गयी.

कोडरमा बाजार. रामनवमी के अवसर पर रविवार को जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में अखाड़ा समितियों द्वारा महावीरी पताकों के साथ झांकी निकाली गयी. महावीर मोहल्ला, गिरिडीह रोड, नगरखारा, जलवाबाद, लोचनपुर, लक्खीबागी, शिव मोहल्ला, बरसोतियाबर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र लोकाई, इंदरवा, बदडीहा, चाराडीह, चेचाई से अखाड़ा समितियों द्वारा महावीरी पताकों के साथ जुलूस निकाला गया़ गेरुआ वस्त्र धारण किये युवकों की टोली पारंपरिक हथियारों के साथ भगवान राम का जय घोष करते चल रही थी. जुलूस विभिन्न मार्गों से कोडरमा बाजार स्थित गांधी चौक पहुंचा जहां महावीरी पताकों का मिलान हुआ. यहां से सभी राजागढ़ स्थित चैती दुर्गा मंडप पहुंचे. गांधी चौक पर देर रात तक चले शौर्य प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. इस अवसर पर ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज, राजकुमार यादव, रामनवमी महासमिति के संरक्षक प्रवीण चंद्रा, अध्यक्ष मनोज कुमार झुन्नू, अजय पांडेय, विनय सिंह, अजित वर्णवाल, उत्तम कुमार, शशि सिंह, दीपक सिंह, अक्षय रंजन, गोपाल यादव, अजय झा, संजय पासवान, बादल सिंह, राजू विश्वकर्मा आदि मौजूद थे़

हर झांकी दे रही थी अलग-अलग संदेश

रामनवमी के मौके पर विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा प्रस्तुत झांकी एक से बढ़ कर एक थी. प्रत्येक झांकी अलग-अलग संदेश दे रही थी़ गिरिडीह रोड कोडरमा द्वारा निकाली गयी झांकी में भगवान राम सीता, लक्ष्मण, हनुमान बने युवक युवतियां काफी आकर्षक लगे़ वहीं नवयुवक संघ इंदरवा द्वारा निकाली गयी भगवान श्रीराम दरबार की झांकी को खूब पसंद किया गया़

मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस का किया स्वागत

नगरखारा अखाड़ा समिति द्वारा महावीरी पताकों के साथ निकाला गया जुलूस जलवाबाद पहुंचा़ यहां मुस्लिम धर्मावलंबियों ने जुलूस का भव्य स्वागत किया़ एक-दूसरे को गले लगा कर रामनवमी की शुभकामनाएं दीं. जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद दिखी़ एसडीओ रिया सिंह व एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह पूरी व्यवस्था पर नजर बनाये हुए थे. मौके पर कोडरमा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, गजेंद्र राम, बालेश्वर राम, उमेश राम के अलावा अखाड़ा समिति के विनोद मुन्ना, अनिल राम, उमेश राम, धीरज राम, बंटी कुमार, ईशु कुमार, मोनू कुमार, सुधांशु कुमार, संदीप साव, वीरेंद्र सिंह, दीपक कुमार, चंदन कुमार, रंजन कुमार, अमित कुमार, बबलू कुमार, वीरेंद्र सिंह व अन्य मौजूद थे़

रामनवमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक : महंत

रामनवमी महासमिति के द्वारा आयोजित शौर्य प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि ध्वजाधारी धाम के मुख्य महंत महामंडलेश्वर सुखदेव दास जी महाराज ने कहा कि रामनवमी का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है़ इसी दिन भगवान श्रीराम को लंका पर विजय मिली थी़ प्रतियोगिता में विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया गया़ इस तरह के आयोजन से सामाजिक समरसता को बढ़ावा मिलता है़ इसके पूर्व विभिन्न अखाड़ा समितियों को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया़

पेयजल और शरबत वितरण

पंजाब होटल के समीप स्थित हनुमान मंदिर के समीप मंदिर कमेटी के द्वारा जुलूस में शामिल श्रद्धालुओं के बीच पेयजल और शरबत का वितरण किया गया़ मौके पर राजू सिंह ,विजय निषाद ,विनय सिंह आदि मौजूद थे़

हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ का संदेश दिया

लोचनपुर अखाड़ा समिति के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित झांकी निकाली गयी. यह झांकी कई मायने में अलग रही़ झांकी में शामिल लोगों ने हेलमेट पहन कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया़ हाथों में हेलमेट लगाओ, जीवन बचाओ आदि संदेश लिखे तख्तियां लिए लोग शामिल थे. वहीं दूसरी झांकी प्रयागराज में गत माह संपन्न हुए कुंभ मेले की सुखद अनुभूति करा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel