20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी के बयान पर चंदवारा थाना हुआ केस

आरक्षी मंसूर आलम के आत्महत्या के मामले में दो थाना प्रभारी सहित चार पुलिस पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है.

चंदवारा. पुलिस लाइन चंदवारा में पदस्थापित व निलंबित चल रहे चालक आरक्षी मंसूर आलम के आत्महत्या के मामले में दो थाना प्रभारी सहित चार पुलिस पदाधिकारियों पर केस दर्ज किया गया है. मृतक आरक्षी की पत्नी जैनब बीवी के बयान पर पुलिस ने चंदवारा थाना में आत्महत्या के लिए उकसाने सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. बताया जाता है कि आत्महत्या के बाद पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया था. हालांकि जवान की ओर से आत्महत्या से पहले का बनाये गये वीडियो सामने आने व इसमें चार पुलिस पदाधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाने की बात सामने आने पर मामला चर्चा में आया था. जवान ने डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश, जयनगर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह, सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी व जयनगर थाना में पदस्थापित अरविंद हांसदा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. जवान का आरोप था कि इन पदाधिकारियों ने गलत रिपोर्ट कर उन्हें चार माह में दो बार निलंबित कराया. इससे वह मानसिक रूप से परेशान था. चंदवारा व डोमचांच थाना प्रभारी पर मृतक जवान ने अन्य कई गंभीर आरोप लगाये थे. पुलिस मेंस एसोसिएशन ने भी कार्रवाई की मांग की थी. इस बीच एसपी अनुदीप सिंह के निर्देश पर सभी आरोपी पदाधिकारियों के विरुद्ध कांड संख्या 76/25 दर्ज किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel