कोडरमा बाजार : लोकसभा चुनाव में भारी से भारी संख्या में जन भागीदारी सुनिश्चित कराने और वोट प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन के अंतिम दिन तक वैसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकते हैं, जिनका नाम सूची में किसी भी कारण से अब तक दर्ज नहीं हो पायी है.
उक्त बातें बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के क्रम में डीसी के. रवि कुमार ने कही. श्री कुमार ने बताया कि मतदाताओं को इस बार वोटर स्लिप जिला प्रशासन की ओर से मुहैया कराया जायेगा. इसके लिए 28 मार्च से वोटर स्लिप बीएलओ के माध्यम से घर घर जाकर वितरण कराया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव को लेकर 54 सेक्टर बनाये गये है और सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का निरीक्षण तथा मॉनिटरिंग करने को कहा गया है और किसी भी समस्या होने पर अपने वरीय पदाधिकारियों को सूचना देने को कहा गया है.
उन्होंने कहा कि विशेष शिविर के दौरान अब तक 4353 लोगों ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने को लेकर फार्म भरे है. उक्त लोगों का नाम सूची में चढ़ाने को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए 25 वीडियोग्राफी टीम बनायी गयी है. सभी टीम अपने अपने क्षेत्रों में राजनीतिक दलो के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की वीडियोग्राफी करेंगे और इसका मॉनिटरिंग संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी करेंगे. साथ ही निर्धारित राशि से कोई भी प्रत्याशी अधिक खर्च न कर सके. इस पर निगरानी रखने के लिए दो सहायक व्यनन पदाधिकारी है जो प्रत्याशियों के खर्च का आंकड़ा रखेंगे.
साथ ही उनके पास व्यय खाता भी होगा जो प्रत्याशियों के खर्च का मिलान भी करेंगे. उन्होंने कहा कि इस बार 18 से 19 आयु वर्ग वाले युवा वोटरों की संख्या कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 16338 है और 20 से 29 आयु वाले मतदाताओं की संख्या 88326 है. उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए कई अन्य तैयारियां भी की जा रही है. वही एक अन्य बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में रूट चार्ट को लेकर हुई जिसमें एसडीओ सुनील कुमार, डीटीओ सुबोध कुमार, सभी प्रखंडो के बीडीओ, सीओ आदि मौजूद थे. उक्त बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को रूट चार्ट से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया.