Advertisement
पशु के साथ कुकर्म का आरोप बाल मुंड पहनायी जूते की माला
गुमो के खरीटांड़ की घटना, स्थानीय लोगों ने गांव में पंचायत कर खुद सुनायी सजा सूचना पर पहुंची पुलिस, पर किसी ने नहीं दी घटना की जानकारी झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गुमो स्थित खरीटांड़ गांव में पशु के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. घटना बीती आठ मई की है. स्थानीय लोगों ने आरोपी […]
गुमो के खरीटांड़ की घटना, स्थानीय लोगों ने गांव में पंचायत कर खुद सुनायी सजा
सूचना पर पहुंची पुलिस, पर किसी ने नहीं दी घटना की जानकारी
झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के गुमो स्थित खरीटांड़ गांव में पशु के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है. घटना बीती आठ मई की है. स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक को घटना के समय ही देख लिया था, पर उसे शुक्रवार को सजा सुनायी गयी. आरोपी युवक का सिर मुंड कर जूते व चप्पलों की माला पहना कर लोगों ने पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया.
हालांकि, घटना की जानकारी पुलिस को समय पर नहीं मिली. बाद में जानकारी पर पहुंची पुलिस को गांव के किसी व्यक्ति ने घटना की जानकारी नहीं दी और न ही कोई शिकायत की गयी. इसके बाद पुलिस बैरंग लौट गयी. जानकारी के अनुसार खरीटांड़ के भोला महतो के गोहाल में जानवर बंधे थे. आरोप है की आठ मई की रात करीब दो बजे गांव का एक युवक पशु के साथ कुकर्म कर रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने उसे देख कर पकड़ने की कोशिश की, पर वह फरार हो गया.
बाद में लोगों ने स्थानीय स्तर पर बैठक की और आरोपी युवक को सजा सुनाने का फैसला किया. लड़के के परिजनों को बुला कर गांव में शुक्रवार सुबह को पंचायत बैठी और आरोपी के सिर का बाल मुंडा कर उसे चप्पल-जूता की माला पहना दी गयी. फिर उसे मध्य विद्यालय से लेकर रांची-पटना रोड स्थित काली मंडा तक ले जाया गया. गांव में इस तरह की घटना से लोग हतप्रभ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement