14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन अधिग्रहण मामलों को जल्द निबटायें

कोडरमा बाजार : डीएफसीसी, एनएचएआइ व अन्य परियोजनाओं के लिए होनेवाले भूमि अधिग्रहण को लेकर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में डीएफसीसी के लिए अब तक हुई भूमि अधिग्रहण की समीक्षा हुई. इसमें पाया गया की 22 गांवों में से 12 गांवों की भूमि अधिग्रहण का […]

कोडरमा बाजार : डीएफसीसी, एनएचएआइ व अन्य परियोजनाओं के लिए होनेवाले भूमि अधिग्रहण को लेकर उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक सोमवार को हुई. बैठक में डीएफसीसी के लिए अब तक हुई भूमि अधिग्रहण की समीक्षा हुई. इसमें पाया गया की 22 गांवों में से 12 गांवों की भूमि अधिग्रहण का मामला निष्पादित करते हुए विभाग को हैंडओवर किया गया है.
शेष अन्य पर काम जारी है. जयनगर अंचल के कंद्रपडीह, घुरमुंडा व घरौंजा में आपसी विवाद से भूमि अधिग्रहण के मामले लंबित हैं. डीसी ने अंचलाधिकारी को रैयतों के साथ बैठक कर विवाद का निबटारा करते हुए 16 मई तक भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा देने का निर्देश दिया. गैरमजरूआ जमीन को एक सप्ताह के अंदर विभाग को ट्रांसफर करने का भी निर्देश दिया गया. कोडरमा-जमुआ पथ के सलेयडीह में पुल निर्माण को लेकर रैयतों के विरोध को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे रैयतों के साथ बैठक कर विवाद का निबटारा करते हुए शीघ्र पुल निर्माण शुरू करवायें
इस तरह कोडरमा-जयनगर-कोवाड़ पथ का एसआइए (सामाजिक संभाग निर्धारण) का कार्य निर्धारित अवधि के अंदर करने का निर्देश संबंधित एनजीओ को दिया. 12 मई तक प्रतिवेदन की मांग की गयी. वहीं एनएचएआइ में विभाग द्वारा अधियाचन का जवाब नहीं मिलने की बात कही गयी. मौके पर डीडीसी आदित्य कुमार आनंद, अपर समहर्ता प्रवीण कुमार गागराई के अलावा विभान विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें