10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों ने नहीं किया गाइडलाइन का पालन, खोलने पड़ गये बेल्ट

रांची : सीबीएसइ की तरफ से संयुक्त प्रवेश और पात्रता परीक्षा (नीट) 2017 रविवार को राजधानी के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. हालांकि नीट के परीक्षार्थियों को इस वर्ष भी बेहद कड़ी जांच से गुजरना पड़ा. परीक्षा केंद्र में इंट्री से पहले परीक्षार्थियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जांच इतनी कड़ी थी कि […]

रांची : सीबीएसइ की तरफ से संयुक्त प्रवेश और पात्रता परीक्षा (नीट) 2017 रविवार को राजधानी के 22 केंद्रों पर शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. हालांकि नीट के परीक्षार्थियों को इस वर्ष भी बेहद कड़ी जांच से गुजरना पड़ा. परीक्षा केंद्र में इंट्री से पहले परीक्षार्थियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. जांच इतनी कड़ी थी कि परीक्षार्थियों को अपने हाथ पर बंधे रक्षा सूत्र को भी काटना पड़ गया. जो परीक्षार्थी बेल्ट पहन कर आये थे, उनके बेल्ट उतरवा दिये गये. गर्ल्स कैंडिडेट को अपना हेयर बैंड तक खोलना पड़ा. जूते पहन कर आये परीक्षार्थी कड़ी धूप में तपती जमीन पर नंगे पैर परीक्षा हॉल तक जाने को विवश हुए.
पूछे गये 11वीं व 12वीं के सवाल
सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक हुई परीक्षा में भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीव विज्ञान के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये. 720 अंंकों की परीक्षा में छात्रों ने बायोलॉजी के सवालों को आसान बताया. परीक्षार्थियों ने कहा कि पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से अधिकतर सवाल इस वर्ष भी पूछे गये. लगभग 90 फीसदी सवाल रिपीट हुए. 11वीं के सिलेबस से 40 फीसदी और 12वीं से 60 फीसदी सवाल पूछे गये. केमिस्ट्री में आॅर्गेनिक से 15, फिजिकल से 16 सवाल थे. फीजिक्स के 25 सवाल फार्मूले पर आधारित पूछे गये, जबकि पांच से अधिक सवाल कठिन थे. फिजिक्स के 19 से अधिक सवाल औसत रहे.
सुबह से ही ड्यूटी पर थे वीक्षक
नीट को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा देखी गयी. सभी परीक्षार्थियों को केंद्रों तक एडमिट कार्ड और पासपोर्ट आकार का फोटोग्राफ लाने की ही अनुमति थी. राजधानी के डीपीएस, जेवीएम श्यामली, केंद्रीय विद्यालय हिनू, विवेकानंद स्कूल, केराली स्कूल, कैंब्रियन स्कूल, ब्रिजफोर्ड स्कूल, टेंडर हार्ट स्कूल में सुबह पांच बजे से ही वीक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी थी.
परीक्षार्थियों को सुबह 7.30 बजे से 9.30 बजे तक प्रवेश मिला. सीबीएसइ की तय अर्हता के अनुरूप ही जांच करने के बाद परीक्षार्थियों को अंदर जाने दिया गया. सुरक्षा के लिए स्टैटिक और पांच-एक का बल भी तैनात किया गया था. स्टूडेंट्स को पतलून और टी शर्ट और लड़कियों के लिए शलवार सूट जैसे ड्रेस सीबीएसइ की तरफ से तय किये गये थे. इस दौरान रांची के सभी परीक्षा केंद्रों पर अभिभावकों की भीड़ दिखी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें