Advertisement
चतरा टीम में बाहरी खिलाड़ियों को शामिल करने का आरोप, हंगामा
चयन प्रक्रिया पर एक बार फिर उठे सवाल, आरोपों में घिरे खिलाड़ियों को मैच से रखा गया बाहर दो खिलाड़ी यूपी, एक बिहार व एक रांची का निकला कोडरमा : जिलास्तर पर आयोजित होनेवाले क्रिकेट टूर्नामेंट व इसके लिए होनेवाले खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल उठा है. चंदवारा स्थित पुलिस लाइन […]
चयन प्रक्रिया पर एक बार फिर उठे सवाल, आरोपों में घिरे खिलाड़ियों को मैच से रखा गया बाहर
दो खिलाड़ी यूपी, एक बिहार व एक रांची का निकला
कोडरमा : जिलास्तर पर आयोजित होनेवाले क्रिकेट टूर्नामेंट व इसके लिए होनेवाले खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया पर एक बार फिर सवाल उठा है. चंदवारा स्थित पुलिस लाइन में चल रहा अंतर जिला अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बाहरी राज्य के खिलाड़ियों को शामिल करने का मामला रविवार को सामने आया. इस बात को लेकर पुलिस लाइन स्थित मैदान में हंगामा हुआ. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में मैच के दौरान चतरा से कुछ लोग पहुंच बाहरी खिलाड़ियों को शामिल करने का आरोप लगाते हुए विरोध किया.
जानकारी के अनुसार चतरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन की समानांतर कमेटी के नीलेशकांत सिन्हा, अकीद खान आदि ने मैच को बीच में रोक कर बाहरी खिलाड़ियों को मैच में शामिल करने का विरोध किया. इसके बाद चतरा टीम की ओर से खेल रहे अनिरुद्ध पाठक (पिता- संजय पाठक), अनिकेत कुमार पांडेय (पिता- ब्रजेश पांडेय) दोनों इलाहाबाद उत्तरप्रदेश के रहनेवाले पाये गये. वहीं यशवर्द्धन सिंह (पिता- सुनील सिंह (पश्चिम चंपारण, बिहार) व राहुल रंजन (पिता- सुरेश चक्रम) रांची के निकले. इन लोगों ने ऐसे बाहरी खिलाड़ियों को शामिल करने का विरोध किया. विरोध के बाद चारों खिलाड़ियों को धनबाद से आये आब्जर्वर ने टीम से हटा दिया. इसके बाद मैच शुरू हुआ.
गोड्डा ने चतरा को सात विकेट से हराया : कोडरमा. झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित अंडर-16 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मैच चंदवारा पुलिस लाइन में चतरा व गोड्डा के बीच खेला गया. चतरा की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 31.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 142 रन बनायें.
टीम की ओर से साकेत राज व अक्षय ने 33-33 रन बनाये. जबकि गोड्डा की तरफ से रंजन, रमन व हर्षित ने दो-दो विकेट लिये. गोड्डा की टीम ने 23 ओवर में तीन विकेट खोकर 144 रन बना सात विकेट से मैच जीत लिया. इसमें कप्तान रोहित ने नाबाद रहते हुए सर्वाधिक 66 रन बनाये, वहीं अब्दुल ने नाबाद 24 रनों की पारी खेली. चतरा के नवनीत ने दो विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का खिताब कप्तान रोहित कुमार को दिया गया. मौके पर केडीसीए के सचिव प्रदीप छाबड़ा, अविनाश सेठ, डॉ मनोज भदानी, संजय अग्रवाल, मनोज सहाय पिंकू, दिनेश सिंह, कुंदन राणा, आलोक पांडेय, राजू यादव, उमेश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, सुनील जैन, पवन सिंह, फहद खान समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement